
मयंक पंत, टनकपुर I




चम्पावत जिले के बनबसा से लगी भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस ने एक घड़ी तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार शारदा बैराज पुलिस चौकी की टीम ने भारत नेपाल सीमा के पास से बनबसा के बेलबंद कोट में रहने वाले 23 वर्षीय सुनील बाल्मीकि को मोटरसाइकिल संख्या UK03B/8587 से घड़ियां लेकर नेपाल जाते हुए गिरफ्तार कर कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली से कम दाम में घड़ी लाकर नेपाल में महंगे दाम पर बेचता है।