
मयंक पंत, टनकपुर।




टनकपुर। एक ओर देश कोरोना जैसी महामारी से गुजर रहा है वही दूसरी ओर देश व प्रदेश के अनेक स्थानों से डेंगू के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे संकट की घड़ी में टनकपुर के मनिहारगोठ के ग्रामीण स्वच्छता अभियान चलाकर एक बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहे हैं। आज दिन शुक्रवार से मनिहारगोठ के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान आयशा खातून के नेतृत्व में गांव में स्वच्छता अभियान की शुरुवात की है। ग्राम प्रधान आयशा का कहना है कि संकट की इस घड़ी में वह ग्रामीणों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद संवेदनशील हैं और सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने गांव में स्वच्छता अभियान की शुरुवात की है साथ ही उन्होंने इस अभियान में सभी ग्रामवासियों से यथासम्भव सहयोग की अपील भी की है।
यहां स्वच्छता अभियान के प्रथम दिन ग्राम प्रधान आयशा खातून के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो0 जमीर,पूर्व ग्राम प्रधान अमजद हुसैन,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कादिर अली,समीर हुसैन, मुवश्शिर अली(गोलू),जावेद अली, शमसुल हसन,रईस हुसैन, मो0 उस्मान, मो0 लुकमान,नसीब हुसैन आदि उपस्थित रहे।