
टनकपुर। सड़क में हुए गहरे गड्ढे को न भरने को लेकर आम आदमी के कार्यकर्ता आज दोपहर में सड़क पर धरने में बैठ गए। मंगलवार सुबह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित होकर टनकपुर के टैक्सी स्टैंड पहुंचे जहां वो सड़क में हुए गढ्ढे के चारों ओर बैठकर स्थानीय विधायक और पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।आप कार्यकर्ताओ का कहना है कि सड़क में पिछले लगभग 4 महीने से गहरा गड्ढा हुआ है जिसे भरने में न तो पीडब्ल्यूडी विभाग और न ही स्थानीय विधायक ने कोई रुचि नही दिखाई है।आप के चम्पावत विधानसभा प्रभारी मदन महर ने कहा कि इस मार्ग से रोज हजारों लोग आवागमन करते हैं और सड़क में गढ्ढा होने से कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।प्रशासन ने गढ्ढे को भरने के बजाय लंबे समय से मार्ग को अवरुद्ध कर रखा है जिससे जाम की स्तिथि भी पैदा हो रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस की ओर से SI सुरेंद्र खड़ायत धरनास्थल पर पहुंचे।खड़ायत ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से बात कर एक दिन में गढ्ढा भरवाने का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों को उठाया।
आप के विधानसभा प्रभारी मदन महर ने कहा कि यदि एक दिन में गड्ढा नहॉ भरा गया तो वे बृहस्पतिवार को जनता को साथ लेकर धरने पर बैठेंगे।
इस मौके पर आप के विधानसभा प्रभारी मदन महर,नगर अध्यक्ष संजय गर्ग,संजीव गडकोटी,नारायण गैड़ा,रवि गहतोड़ी,गोविंद महर,दिनेश रावत,बसंत पुनेठा व अन्य आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।



