

टनकपुर बनबसा के बीच हुए सड़क हादसे में युवक को टक्कर लगते ही वाहन चालक रफूचक्कर हो गया था । जिसका चंपावत पुलिस द्वारा तत्पर कार्रवाई करते हुए वाहन का पता लगा लिया था। तथा वाहन को जब्त कर लिया था । टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिचई के समीप हुए हादसे के मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है। हादसे में युवक की मौत हो गई थी।
कुछ दिन पूर्व टनकपुर बनबसा के बीच एनएच पर बिचई के पास बीती 16 अगस्त की रात बिचई निवासी सतीश चंद (28) पुत्र कैलाश चंद की एक कार की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने दो दिन बाद कार संख्या dl8c – na7965 को खटीमा चारू बेटा से बरामद कर लिया था। पुलिस ने बताया कि अभी कार चालक की तलाशी चल रही है वह अभी गिरफ्त में नहीं आया है। उसकी तलाश की जा रही है। शुक्रवार को मृतक के भाई विवेक चंद ने कार चालक के खिलाफ तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 304 ए के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






