

8 अगस्त 2022 से गुमशुदा हुये प्रेम सिंह रेस्वाल की तलाश में उनका पुत्र मोहित सिंह रेस्वाल दर-दर भटक रहा है ।मोहित रेस्वाल ने बताया कि शासन प्रशासन व पुलिस प्रशासन से लेकर राजनेताओं मंत्री तक अपनी बात पहुंचा चुका है।वहीं टनकपुर कोतवाली एस एच ओ चंद्र मोहन सिंह द्वारा तमाम जानकारियां मुझ से ली गई तथा मिले हुए नंबरों पर संपर्क किया गया। जिसमे हरियाणा के जिला हिसार बगला गांव में जस्सी दा ढाबा के मालिक के नंबर पर फोन द्वारा संपर्क किया गया। तथा गाजियाबाद से आये फोन पर भी संपर्क किया जा रहा है ।बोरागोठ निवासी राजू नेगी से भी पूछताछ की जा रही है। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी तक भी जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी बात पहुंचा चुके हैं ।जिससे उन्हें सांत्वना दी जा रही है और साथ ही इस मामले में उचित कार्यवाही करने के आश्वासन मिल रहे हैं। मगर उन्हें अपने पिताजी को लेकर चिंता है। जिनका अभी तक पता नहीं चल पा रहा है ।ना ही उनके द्वारा कोई फोन आया है साथ ही अनहोनी का भी भय सता रहा है। जिससे परिवार वाले सहमे हुए हैं।






