
राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में बीए,बीएससी,बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश न मिलने से छात्रों में आक्रोश पैदा हो गया है।शनिवार को कॉलेज में प्रवेश लेने आए छात्रों को महाविद्यालय में सीट कम होने के कारण प्रवेश नहीं मिल पाया।जिसके बाद छात्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एस.के.कटियार के पास गए।छात्रों ने प्राचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र ही सीटें बढ़ाने की मांग की।छात्रों का कहना है कि सीमित सीटें होने के कारण सैकड़ों छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित रह गए हैं,जिस कारण उनके भविष्य पर संकट पैदा हो गया है।ज्ञापन देते हुए छात्रों ने कहा कि यदि शीघ्र ही प्रवेश हेतु सीटें नहीं बढ़ाई गई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे,जिसका समस्त उत्तरदायित्व विश्वविद्यालय प्रशासन का होगा। ज्ञापन देने वालों में पूर्व छात्र संघ में उप सचिव मोहम्मद हारुन, दीपक बेलवाल,प्रज्ञा सक्सेना, पवन महर आदि थे।



