
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम करते हैं। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले होने वाली सर्वदलीय बैठक से पूर्व होने वाले इस कार्यक्रम पर जनता के साथ विपक्ष की भी निगाहें होंगी।
सम्भावना है कि आज के मन की बात कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी इस बार नए कोरोना वेरिएंट ‘ओमाइक्रोन’ को लेकर राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं। इसके अलावा संसद के शीतकालीन सत्र और किसान आंदोलन को लेकर भी बात कर सकते हैं।



