टनकपुर। टनकपुर के ज्ञानखेड़ा और मोहनपुर गांव के ग्रामीणों ने आबादी के बीच हो खनन भंडारण से होने वाली समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी से मुलाकात की है।आज ग्रामीण ज्ञानखेड़ा ग्राम प्रधान दीपक पचौली और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिओम सेठी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी से मिलने तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि घनी आबादी क्षेत्र में खनन भंडारण होने से ग्रामीणों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है,साथ ही ग्रामीणों ने आबादी क्षेत्र में खनन भंडारण की अनुमति दिए जाने की जांच किये जाने की भी मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि भविष्य में भी प्रशासन किसी प्रकार के खनिज भंडारण की अनुमति दिए जाने से पहले ग्रामीणों व ग्राम प्रधान से सम्पर्क करें।साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घनी आबादी क्षेत्रो में बिना अनुमति के भंडारण का कार्य किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि स्थाई समाधान न होने तक वो ग्रामीण मार्ग पर किसी भी प्रकार के खनिज वाहन को चलने नही देंगे, साथ ही ग्रामीणों ने जल्द उचित कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।साथ ही ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर शीघ्र ही जिलाधिकारी से मिलने की भी बात कर रहे है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपक पचौली,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिओम सेठी,कुबेर धामी,दिनेश भट्ट,मोहन लाल,सौरभ भट्ट,त्रिलोक चन्द व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।