टनकपुर। टनकपुर के जंगल से लगे हुए गांव छीनीगोठ में आये दिनों हाथियों के आतंक की खबर आते रहती है।बीती रात भी हाथियों ने मल्ली छीनी के ग्रामीणों की खेत मे खड़ी फसल नष्ट कर दी।जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात मल्ली छीनी के गोधन सिंह,बसंती पाटनी व अन्य लोगो के खेतों में आये हाथियों के झुंड ने खेतो की फसल को नष्ट कर दिया।ग्रामीणों का कहना है कि हाथी लगातार गांव में घुसकर खेतो की फसल को नष्ट करते है।ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले में वन विभाग लापरवाही बरतता है।ग्रामीणों का कहना है कि कल रात भी खेतो में हाथियों के आने की सूचना वन विभाग को दी गई परन्तु वन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की।
