

टनकपुर। चम्पावत विधानसभा में 2022 के चुनाव का माहौल बेहद गर्म नजर आ रहा है। एक ओर विपक्षी दलों के दावेदार अपनी अपनी पार्टी से टिकट को जोर लगा रहे हैं तो दूसरी ओर सत्तारूढ़ दल भाजपा के भी कुछ नेता टिकट की दौड़ में लगे हैं।
इसी बीच भाजपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष दीप चन्द्र पाठक के लिए क्षेत्र की जनता बैठक कर भाजपा से उन्हें टिकट देने की मांग कर रही है।
मालूम हो कि लगभग लगभग 15 दिन पहले क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने बैठक कर भाजपा से दीप पाठक के टिकट की मांग की थी जिसके बाद क्षेत्र के युवाओं ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर पाठक के टिकट की मांग की थी।अब क्षेत्र की महिलाओं ने बैठक कर पाठक के टिकट की मांग को और तेज कर दिया है।
बुधवार को टनकपुर वार्ड नम्बर 5 में लीलावती देवी के घर पर महिलाओं ने एक बैठक का आयोजन कर पाठक के टिकट के लिए प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखा है,जिसमे उन्होंने पाठक को टिकट देने की मांग की है।महिलाओं ने कहा कि पाठक हमेशा से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुखर रहे हैं और वो अत्यंत मृदुभाषी और व्यवहार कुशल हैं,ऐसे में वे टिकट के हकदार हैं।
इस मौके पर रीना,भुवनेश्वरी,शकुंतला,शीला,रेखा,कलावती सक्सेना,उर्मिला विश्वास,माया,ललिता,गीता,जसविंदर कौर,सीमा व अन्य महिलाएं शामिल रहीं।






