
चम्पावत। चम्पावत जिले के अमोड़ी के राजकीय महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के मौके पर रोवर रेंजर्स और राष्ट्रीय सेवा योजना का एकदिवसीय शिविर आयोजित किया गया।कार्यक्रम में स्वयंसेवियों द्वारा श्रमदान कर क्षेत्र की साफ सफाई की गई साथ ही कोरोना,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और एड्स की रोकथाम को लेकर जागरूकता रैली महाविद्यालय से अमोड़ी बाजार तक निकाली गई।
इसके पश्चात बौद्धिक सत्र में एन.एस.एस. के कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रंजना सिंह,रोवर रेंजर्स प्रभारी डॉ. अतुल कुमार ने विद्यार्थियों को एड्स दिवस के बारे में जानकारी दी।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुवात में विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान व एन. एस.एस. व रोवर रेंजर का गीत गाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राध्यापक, अन्य स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।



