

वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर योग विज्ञान विभाग सोवन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चंद्र भट्ट मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नागेंद्र द्विवेदी कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे। वार्षिक उत्सव समारोह का उद्घाटन पर प्रोफेसर नागेंद्र दिवेदी डॉक्टर नवीन भट्ट योग प्रभारी डॉ एम एस चौहान योग प्रशिक्षक मदन सिंह द्वारा भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया ।योग प्रशिक्षक मदन सिंह द्वारा बताते हुए कहा गया कि योग विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राएं विभिन्न वैलरेस सेंटर व विभिन्न प्रदेशों में योग प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं । समारोह में बतौर मुख्य अतिथि को संबोधित करते हुए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर नवीन भट्ट ने कहा कि योग द्वारा शारीरिक मानसिक सामाजिक आध्यात्मिक विकास किया जा सकता है। उन्होंने इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि चंपावत महाविद्यालय विश्वविद्यालय का परिसर बनने जा रहा है ।जो भविष्य में योग के हब के रूप में विकसित होगा जिसका लाभ टनकपुर वह आस पास के लोग भी उठा सकेंगे। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथियों को साल ओढाया गया ।तथा वार्षिकोत्सव का संचालन सौरव कलखूडीया द्वारा किया गया। इस अवसर पर गीत धामी, प्रीति पांडे, सपना पांडे, रोशनी, दिनेश बोरा ,विनोद सिंह, आदि सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।






