टनकपुर। यहां रविवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में महिला क्रिकेट का आयोजन किया गया,जिसमे टनकपुर की टीम ने बरेली को हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बरेली की टीम 16 ओवर में मात्र 86 रन पर आउट हो गई।लक्ष्य का पीछा करने उतरी टनकपुर की टीम ने 18वे ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया।
टनकपुर स्टेडियम में आयोजित इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।
मैच के मुख्य आयोजक रिपुदमन तड़ागी ने कहा कि क्षेत्र में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए वे आगे भी इस तरह के आयोजन कराते रहेंगे।