
बनबसा। यहाँ बनबसा के नेपाल सीमा से लगे गांव गडीकोट(गुदमी) में बाल दिवस पर बच्चो के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
गुदमी के सरकारी विद्यालय में बच्चो के लिए आयोजित की गई खेल प्रतियोगिता में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोविंद सामन्त ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।मुख्य अतिथि गोविंद सामन्त द्वारा जीवन मे शिक्षा के महत्व व बालक की शिक्षा में अभिभावकों के योगदान के संर्दभ में अपने विचार रखे।
गोविंद सामन्त ने खेल प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया साथ ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त बच्चो को सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किया।
सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिए सामन्त द्वारा आयोजकों योगेश गोबाड़ी, तनुजा महता,किशन सिंह, सूरज पंत को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान दीपक चन्द,जगदीश कलोनी,हेम जोशी,कै० मोहन चन्द व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।



