
टनकपुर में उफनाती शारदा नदी में अब जगह-जगह मगरमच्छ दिखाई देने लगे हैं। जिससे टनकपुर की जनता में भय का माहौल बना हुआ ऐसे में मां पूर्णागिरि के दर्शन को आए श्रद्धालुओं को शारदा नदी स्नान में खतरा भी हो सकता है। आज टनकपुर में शारदा स्नान घाट के पास बने फायर ब्रिगेड के पास शारदा नदी के किनारे सुबह के समय मगरमच्छ दिखाई दिया । जैसे ही लोग मगरमच्छ के पास पहुंचे तो वह शारदा नदी मे जा भागा वहीं आज दोपहर 11:00 बजे स्थानीय ग्रामीण नदी किनारे पहुंचे तो उन्हें नदी के पार रेत में मगरमच्छ लेटा हुआ दिखाई दिया इस दौरान वहां पर मगरमच्छ देखने वालों की भीड़ इखट्टा हो गई ।मगरमच्छ नदी के पार आधे पानी में डूबा हुआ था तथा बार-बार सर उठाता हुआ दिखाई दे रहा था।वहीं शारदा नदी किनारे बाहर से आए लोग भी स्नान कर रहे थे इस दौरान शारदा नदी में मगरमच्छ दिखाई देने की सूचना वन विभाग को दे दी गई है ।आपको बता दें इससे पूर्व भी शारदा नदी में कई स्थान पर मगरमच्छ देखें गए हैं जिसमें उचौलीगोठ शारदा स्नान घाट पर भी मगरमच्छ दिखाई दिया था वहीं शारदा बैराज पुल के पास बने नहर में भी मगरमच्छ दिखाई दिया था जिसे वन विभाग में रेस्क्यू कर अन्यत्र जगह छोड़ दिया था।वहीं आज मगरमच्छ शारदा नदी के स्नान घाट के पास भी दिखाई दिया शारदा नदी का वेग तीव्र होने के बावजूद भी मगरमच्छ इन नदियों में गोते लगाते दिखाई दे रहे हैं ऐसे में स्नान करने वालों पर कभी भी खतरा बन सकता है।



