राष्ट्रीय 24/9/2023को सेवा योजना दिवस पर आज राजकीय महाविद्यालय अमोडी़ में एबीवीपी नगर मंत्री देवेन्द्र सिंह नेगी द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।जिसमें सहयोगी पिंकी बोहरा ,चांदनी बोहरा ,शोभा बोहरा ,ओम प्रकाश जोशी ,बृजेश जोशी, लक्ष्मण नेगी ,अंजलि बोहरा ,आशा नेगी,व तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे। इस मौके पर आचार्य दशरथ जी और आचार्य अतुल मिश्रा , आदि मौजूद रहे।दिनेश सिंह बोहरा शोशल मीडिया संयोजक धुरा अमोडी़ मंडल ने मीडिया को जानकारी दी की राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर राजकीय महाविद्यालय अमोडी में स्वच्छता अभियान चलाया गया और आगे भी डिग्री कालेज, इंटर कालेज ,शिशु मंदिर ,शिव मंदिर आदि सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।