

आज उचौलीगोठ में स्वर्गीय गिरीश सिंह महर मेमोरियल कप ग्रामीण स्तरीय फाइनल क्रिकेट मैच तड़ागी वोरियर व ज्ञानखेडा के बीच खेला गया । जिसमें सर्वप्रथम तड़ागी वोरियर ने बल्लेबाजी करते ज्ञानखेडा टीम के आगे 15ओवर मे 166 रनो का लक्ष्य रखा। वही ज्ञानखेडा 126 रन बना पाइ ।जिससे स्व.गिरीश सिंह महर मेमोरियल फाइनल 2022/2023का कप तड़ागी वोरियर के नाम रहा। मैच में मैन ऑफ द सीरीज सचिन महर के नाम रहा तथा मैन ऑफ द मैच विक्की मैन ऑफ द फील्डर सचिन के नाम रहा। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सैनिक संगठन अध्यक्ष खटीमा के गंभीर सिंह धामी मौजूद रहे ।इसी दौरान समाजसेवक बब्बू सरदार ने क्रिकेट खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन वह मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। गंभीर सिंह धामी के हाथों से फाइनल कप विजेता टीम को दिया गया। ऊचौलीगोठ ग्राम प्रधान पूजा महर द्वारा उप विजेता को कप दिया गया।साथ ही नये साल 1 जनवरी के दिन 2 यात्रियों को डूबने से बचाने वाले चारों किशोरों को पूर्णागिरि स्पोर्ट्स क्लब उचौलीगोठ के संरक्षक बच्ची सिंह,व जोगिंदर सिंह सामंत द्वारा राशि देकर सम्मानित किया गया।तथा उनके साहसिक कार्य की सराहना की गई। फाइनल मैच के दौरान गंभीर सिंह धामी, ग्राम प्रधान पूजा महर गणेश महर, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता नारायण सिंह , थ्वालखेड़ा प्रधान पति सुंदर बोहरा।।, बस्तियां प्रधान पति राम सिंह धोनी ,बच्ची सिंह, रिपुदमन तडागी, सतीश महर, गुमान सिंह, मोहित कनवाल, अजय कनवाल, दीपक सेट्टी, बबलू सिंह, सुरेश महर,अनेक युवा वर्ग वह ग्रामीण शामिल रहे।






