

टनकपुर तहसील के ग्राम गंगसीर से बीमार व्यक्ति भीम सिंह को 6किलोमीटर पैदल चल डोली में टनकपुर अस्पताल लाया गया। भीम सिंह की सांस लेने में दिक्कत होने से तबीयत खराब हो गई जिस कारण उन्हें जल्दबाजी मैं डोली बनाकर 6 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़ टनकपुर अस्पताल लाया गया। जहां उनका अभी भी उपचार चल रहा है। विडंबना यह है कि यहां पर 30 से 40 परिवार है जिनकी जनसंख्या लगभग ढाई सौ है यहां अभी तक न रोड है ना बिजली है। जिस वजह से लोग पलायन को मजबूर हैं जो यहां रह रहे हैं उन्हें इस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विगत विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को 100% वोट देने वाला एकमात्र बूथ है । ग्रामीणों में यह शिकायत है कि इसके बावजूद अभी भी यहां बिजली सड़क से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर अक्टूबर 2021 में पीडब्ल्यूडी टनकपुर द्वारा श्याला-पोथ मोटर मार्ग से गंगसीर गांव के लिए मोटर मार्ग निर्माण हेतु सर्वे कराया गया था। जिसमें अग्रिम कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है।
यहां पर रोड न होने से लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं जैसे कोई बीमार हो जाने पर उन्हें डोली द्वारा रोड तक पहुंचाया जाता है ।जिसमें कई घंटों का सफर तय करना पड़ता है।
ग्राम वासियों की मांग है कि हमें जल्द से जल्द रोड और बिजली से जोड़ा जाए जिससे कि दिन-ब-दिन इस तरह की परेशानियों का सामना करना ना पडे। जल्द से सड़क बनाने में बालम सिंह ,संजय सिंह,प्रेम सिंह,खड़क सिंह,ज्ञान सिंह,हीरा सिंह,गोविंद सिंह,दीपक सिंह,दान सिंह,दशरथ सिंह,हरीश सिंह,दीवान सिंह,नवीन सिंह,महेंद्र सिंह,जगत सिंह,नरेश सिंह,नारायण सिंह व समस्त ग्रामीण शामिल हैं।






