

अंकिता हत्याकांड को लेकर राज्य भर से हत्यारों को दंड देने की आवाजें उठ रही है ।वही आज टनकपुर राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने छात्र नेता दिनेश बोहरा के नेतृत्व में महाविद्यालय के बाहर निकलकर प्रांगण में अंकिता को न्याय दो उसके हत्यारों को फांसी दो की आवाज उठाई । छात्र-छात्राओं ने अंकिता की आत्मा की शांति के लिए 5 मिनट का मौन धारण भी किया तथा श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस दौरान महाविद्यालय में दिनेश बोहरा, विनोद नैथानी, गीता धामी, प्रीति पांडे ,सपना पांडे, अनीता पांडे, रोशनी, सूरज कुमार, हिमानी ,लीला सकलानी, मनीषा चंद, रेनू शाह, साधना ,व अनेकों छात्र छात्राएं मौजूद रही।






