

ऊचौलीगोठ में हाथी आए दिन काश्तकारों की फसल बर्बाद कर रहा है।
उचौलीगोठ ग्राम में अकेले हाथी ने काश्तकारों की 1 बीघा धान की फसल चट कर गया ।अकेले हाथी ने दलीप सिंह पुत्र श्री गंगा सिंह महेंद्र सिंह पुत्र श्री देव सिंह की धान की फसल चट कर गया ।वहीं कुंदन सिंह की बाढ़ को नुकसान पहुंचा रहा है। दलीप सिंह ने बताया हाथी लगातार रात्रि में 3 दिन आ गया है ।तथा उनके बाड व धान की फसल को बर्बाद कर रहा है साथ ही हाथी अकेला आता है जो बहुत खतरनाक है हाथी बीते रात्रि के 3:00 बजे धान के खेत में पहुंचा जिसे काफी हो हल्ला करने के बाद भगाया गया। उनका गांव जंगल से सटे होने के कारण अक्सर हाथी खेतों में प्रवेश कर जाते हैं। फिलहाल इसकी सूचना वन विभाग में नहीं दी गई है। ग्रामीणों ने बताया हाथी अकेला आता है और यह एक खूनी टस्कर हाथी है। आजकल नवरात्रि के चलते रात्रि में हाथी से श्रद्धालुओं को खतरा पैदा हो सकता है।






