नवयोग ग्राम में योगोत्सव काउंट डाउन कार्यक्रम की तैयारी
नादयोग के अन्तर्राष्ट्रीय योग गुरु डॉ नवदीप जोशी के नेतृत्व में समायोजित होने जा रहा है योगोत्सव काउंट डाउन प्रोग्राम। टनकपुर की धरा पर 28 अप्रैल को प्रातः योग अभ्यास एवं मध्याह्न में अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया है। नवयोग सूर्योदय सेवा समिति के द्वारा एवं मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के सहयोग से 100 सिटी 100 काउंट डाउन प्रोग्राम के तहत योग के प्रति जागरूकता हेतु विशिष्ट कार्यक्रम रखा है। आज़ विवेकानन्द विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में बनारस से पधारे नवयोग सूर्योदय सेवा समिति के योगाचार्य रितेश दुबे ने विद्यालयी छात्र/छात्राओं को योग का पूर्वाभ्यास कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश पाण्डेय एवं उनके सभी अधिकारियों समेत सभी विद्यार्थियों ने अभ्यास किया।लगभग एक हजार की संख्या में टनकपुर स्टेडियम में योग साधकों द्वारा सामूहिक योग साधना की जाएगी। टनकपुर के विभिन्न शैक्षणिक एवं सामाजिक संगठनों एवं विशिष्ट गणमान्यों द्वारा इसकी सम्पूर्ण रूपरेखा तैयार कर दिया गया है।