चंपावत जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत होने से चंपावत अस्पताल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। आपको बताते चलें कि 24 अप्रैल को उप जिला अस्पताल लोहाघाट मैं लोहाघाट के पाटन पाटनी निवासी गर्भवती सीमा विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष को अस्पताल में ले जाया गया था। जहां प्रसव परीक्षण के दौरान डॉक्टरों विवेक ने गर्भ में बच्चे की मौत जानकारी दी।सीमा को तुरंत चंपावत जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने गर्भ में बच्चे की मौत होना बताया तथा गर्भवती महिला सीमा विश्वकर्मा का दूसरे दिन 25 अप्रैल को प्रसव कराने की कोशिश की गई इंजेक्शन लगाने के बाद गर्भवती महिला का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा और कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई।गर्भवती सीमा के पति पुष्कर विश्वकर्मा ने ऑपरेशन करने के बजाए प्रसव कराने के चलते देरी को सीमा की मौत का कारण बताया और उन्होंने सीएम व डीएम को इसकी जांच हेतु ज्ञापन दिया है। मंगलवार शाम के समय मौत होने के कारण बुधवार को सीएमओ डॉक्टर केके अग्रवाल और एसीएमओ डॉ इंद्रजीत पांडे ने महिला का पोस्टमार्टम किया है। और परिजनों ने देरी के कारण सीमा की मौत का आरोप डॉक्टरों पर लगाया है। सीमा के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। साथ ही चंपावत जिले मैं इस खबर से गम का माहौल है।