

पूर्णागिरि सड़क मार्ग थ्वालखेड़ा के पास किरोडा नाले में बना गड्ढा दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है। गड्ढे की चौड़ाई आधी सड़क के बराबर है आपको बता दें पिछले वर्ष से इसी गड्ढे में बूम रिवर राफ्टिंग कैंप का वाहन फंसने के कारण बाढ़ के तेज बहाव से खाई में जा गिरा था। तब से अब तक इस गड्ढे का कोई मरम्मत कार्य नहीं किया गया इसकी जानकारी शासन प्रशासन को भी दे दी गई थी । मगर इस गड्ढे में मात्र नाले से उठाया गया आरबीएम भर कर खानापूर्ति कर दी गई थी। वही फिर से नाला बढ़ने से यह पूर्ववत की तरह फिर गहरा गड्ढा बन गया है जो लगातार फैलते जा रहा है आपको बता दें कुछ दिन बाद ही मां पूर्णागिरि धाम नवरात्रि मे श्रद्धालुओं का आवागमन बड जाएगा जिस कारण इस गड्ढे की वजह से रात्रि में अनदेखी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं






