

टनकपुर क्षेत्र के चूका गांव में शारदा काली नदी मैं एक अज्ञात शव मिलने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार यह शव शारदा नदी के किनारे मिला था । शव किसी युवक का बताया गया है। जिसकी उम्र 26 के करीब बताई जा रही है ।युवक का शव शारदा काली नदी के किनारे पड़ा हुआ था। जिसे एसडीआरएफ , ssb की सहायता से कल रात बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू कर निकाला गया। टनकपुर उप जिला अस्पताल में शव का पंचनामा भर मोर्चरी में रखवा दिया गया है।






