
चंपावत। चम्पावत जिले में इन दिनों पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये गये अभियान के तहत जनपद चम्पावत के थाना बनबसा द्वारा 3 एवं थाना टनकपुर पुलिस द्वारा 2 वारण्टी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया है।टनकपुर पुलिस द्वारा वाद संख्या 570/20 अन्तर्गत धारा 498,323,504,506 में वांछित वारण्टी सतेन्द्र पाल पुत्र रोशन लाल पाल, निवासी- मिलन बिहार कालोनी, दिल्ली रोड मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश को मुराबाद से गिरफ्तार किया गया वहीं वाद संख्या 330/21 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम में वांछित वारण्टी विरेन्द्र राम पुत्र रतन राम निवासी नायकगोठ टनकपुर को टनकपुर से गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा बनबसा पुलिस ने वाद संख्या 1131/2020 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम में वांछित कल्लू सक्सेना उर्फ अनूप सक्सेना पुत्र स्व0 अनिल सक्सेना, निवासी वार्ड न0 05 मीना बाजार, बनबसा तथा वाद संख्या 942/21 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम में वांछित जगदीश प्रसाद पुत्र स्व0 काकू राम निवासी फागपुर, बनबसा
तथा वाद संख्या 185/20 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम में वांछित शीशपाल पुत्र स्व0 माधम राम निवासी फागपुर थाना बनबसा को बनबसा क्षेत्र से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।



