

दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।जिसके बारे में जानकारी देते हुए अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें हल्के लक्षणों के साथ कोरोना संक्रमण हुआ है और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा है कि उनके संपर्क में आए सभी लोगों को खुद आइसोलेट कर लेना चाहिए।
गौरतलब है कि कल ही अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड दौरे पर आए थे और देहरादून में जनसभा को संबोधित किया था।
अरविंद केजरीवाल के कोरोना संक्रमित होने से प्रदेश के आप नेताओं की भी चिंता बढ़ गई है। क्योंकि कल हुई केजरीवाल की जनसभा में कई आप नेता उनसे संपर्क में आए थे और अब केजरीवाल के कोरोना संक्रमित होने के पश्चात उन्हें भी संक्रमण फैलने की संभावना है।
ऐसे में जनता के बीच से यह सवाल भी उठ कर आ रहा है कि देश में आम आदमी और नेताओं के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं क्यों बनाई जा रही हैं।अन्य राज्य से उत्तराखंड आने वाले व्यक्ति को RT-PCR रिपोर्ट लेकर आनी पड़ रही है परंतु नेताओं के लिए यह सब बंदिशें से लागू नहीं की गई हैं।






