
बनबसा। स्वर्गीय भूपाल सिंह थापा मेमोरियल ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में गडीकोट की टीम ने ऑल इन वन को 10 विकेट से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की,वहीं दूसरे मुकाबले में कैनाल B की टीम ने पुलिस 11 को हराया।
दिन के पहले मैच में ऑल इन वन पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 87 रन ही बना सकी जिसका पीछा करते हुए गडीकोट 11 ने सातवें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। गडीकोट के बल्लेबाज महेंद्र ने सर्वाधिक 39 रन बनाए।
दिन के दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस इलेवन की पूरी टीम 12.4 ओवर में 71 रन पर ऑल आउट हो गई। कैनाल B के गेंदबाज गुड्डू ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैनाल B की टीम ने 12.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे पहले मुख्य अतिथि व्यापार मंडल महामंत्री अभिषेक गोयल और डॉक्टर जनक चंद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। मैच में निर्णायक की भूमिका रंजीत और दीपक सक्सेना ने निभाई। इस मौके पर मुख्य रूप से कमेटी के सदस्य जंग बहादुर थापा,जगदीश चंद्र,कमलेश भट्ट,विकास चंद्र, गणेश सक्सेना मौजूद रहे।



