
टनकपुर। मिशन 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी इस बार पूरी तरह से आश्वस्त है कि जनता कांग्रेस और भाजपा के चंगुल से निकलकर आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाएगी। इसके लिए आम आदमी पार्टी प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ रही है।इसी क्रम में आज चंपावत विधानसभा के टनकपुर क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने वीडियो वैन घुमाया।वीडियो वैन के जरिये आम आदमी पार्टी अपने मुख्यमंत्री प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल के सेवा कार्यों का जमकर प्रचार-प्रसार कर रही है।वीडियो वैन में आम आदमी पार्टी ने कर्नल कोठियाल के सेना में रहते हुए देश के प्रति किए गए योगदान को प्रदर्शित किया है,साथ ही उन्होंने वीडियो में कर्नल अजय कोठियाल द्वारा केदारनाथ पुनर्निर्माण में किए गए सहयोग को भी दिखाया है।वीडियो वैन के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और भाजपा पर भी निशाना साधा है और प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री प्रत्याशी अजय कोठियाल की तुलना की है। वीडियो वैन के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जन जागरण भी कर रहे है।आम आदमी पार्टी के चंपावत विधानसभा प्रभारी मदन महर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की जनता को कांग्रेस और भाजपा के चंगुल से निकलने का एक बेहतरीन विकल्प दिया है और उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार जनता आम आदमी पार्टी पर भरोसा करेगी।इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष संजय गर्ग बसंत पुनेठा,दिनेश रावत,गोविंद महर,संजीव गडकोटी,नारायण गैड़ा व अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।



