
टनकपुर। सरकार के 05 साल ‘नये इरादे-युवा सरकार’ प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत चंपावत विधानसभा के टनकपुर में मुख्य अतिथि विधायक कैलाश चन्द्र गहतोड़ी द्वारा ‘बातें कम काम ज्यादा’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में वर्चुवली जुड़े और जनता को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में जनता के लिए सरकार द्वारा दी गई लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वही मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद चम्पावत क्षेत्रीय विधायक द्वारा विभिन्न विभागों के रूपये 34 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। वहीं बातें कम काम ज्यादा कार्यक्रम में विभिन्न विभागो द्वारा स्टाल लगाकर आम जन को सरकारी योजनाओं के बारे जानकारी दी एवं लाभान्वित किया। ‘बाते कम काम ज्यादा’ कार्यक्रम के दौरान लगाए गए बहुउद्देशीय शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 30 लाभार्थियों के मामलो का तत्काल निस्तारण किया। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 74 लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया तथा 5 किसान क्रेडिट बनाये गये,वहीं आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 85 मरीजों का उपचार किया गया। सहकारिता समिति द्वारा 20 लाभार्थियों को चैक वितरित किये गये और 35 मुख्यमंत्री राहत कोष के चैक वितरण किये।
अपने संबोधन में क्षेत्रीय विधायक चम्पावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में विकास के अनेक कार्य हुए है और हो रहे हैं। पिछले पांच सालों में डबल इंजन की सरकार में जनहित में अनेक कार्य किये गये हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं में लंबे समय से लंबित प्रकरणों एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अनेक कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में सीमित संसाधन होने के बावजूद भी कोरोना काल में लोगों की परेशानियों को देखते हुए हर क्षेत्र में लोगों को राहत देने का कार्य किया गया। स्वास्थ्य, परिवहन, संस्कृति एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों से जुडे़ लोगों को राहत दी गई।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चन्द्र पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा रेनू अग्रवाल, एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफल्टिया, सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा, एपीडी वीमी जोशी समेत क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।



