सूचना एवं जनसंपर्क विभाग गीत एवं नुक्कड़ नाटक के निर्देश पर गोलज्यु जन्मभूमि सांस्कृतिक कला मंच चंपावत के कलाकारों द्वारा टनकपुर बनबसा के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया। लोक गायक सुरेश राजन के नेतृत्व में कलाकारों ने मोहनपुर ,आमबाग व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति लोगों को नाटक और गीतों के माध्यम से जागरूक किया। इस दौरान लोक गायक सुरेश राजन ने लोगों से सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया साथ ही ग्राम सभा मोहनपुर की ग्राम प्रधान श्रीमती राधिका चंद जी ने भी क्षेत्रवासियों से अपील की कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
टीम के कलाकारों मे दीपा बिष्ट, उर्मिला मेहरा, पूजा जोशी ,रोशनलाल, रविराज ,रघुराज
के अलावा मोहनपुर की ग्राम प्रधान राधिका चंद ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य उर्मिला चंद ,पूर्व ग्राम प्रधान कमला चंद ,उमा चंद ,बबीता चंद, दिनेश चंद, कैलाश चंद ,आदि मौजूद रहे।