सुखीढांग -ब्रिज नगर मुख्य बाजार में 1 दिन पूर्व रात्रि में हुई मूसलाधार बारिश के दौरान पहाड़ों से पानी निकल कर 9 NH की सड़क पर जमा होने से तालाब बन गया तथा वही पानी के साथ-साथ कीचड़ मलबा लोगों के घरों में प्रवेश करने लगा। सूखीढांग ब्रिज नगर निवासी शंकर जोशी ने बताया कि रात्रि हुई बारिश में उनके घरों के अंदर पानी प्रवेश कर रहा है साथ ही कीचड़ व मलबे से उनके आंगन व घरों मलबे से पट गए हैं ।पानी घरों के अंदर प्रवेश करने से दीवारों में सीलन पैदा हो रही है। तथा पानी अंदर आने से कभी भी मकान गिर कर अनहोनी हो सकती है । उन्होंने इस विषय में ज्ञापन भी दिया मगर अभी तक कोई पुख्ता कार्यवाही नहीं हो रही है। एनएच की सड़कों के किनारे नालियां बंद होने से सारा पानी घर में प्रवेश कर रहा है। सड़कों के किनारे नालियों से पानी की निकासी का कार्य किया जाना चाहिए ताकि बरसाती पानी से ग्रामीणों को राहत मिले।