

उचौलीगोठ 13 नवंबर को ट्रैक्टर हादसे में हुए बालक की मौत पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी को पीड़ित परिवारजनों से भेंटवार्ता करने हेतु निर्देश दिए ।जिस कारण आज टनकपुर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल पीड़ित परिवार जनों से मिले और उन्हें ढांढस बधायां। साथ में उचोलीगोठ प्रधान प्रतिनिधि गणेश महर बस्तीया प्रधान प्रतिनिधि राम सिंह धोनी भी उपस्थित रहे ।नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजलाल ने परिवार जनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की तथा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की तरफ से हर संभव मदद दिए जाने की बात कही ।वही मृतक विकास सिंह के परिवारजनों में अभी दुख कम नहीं हुआ है। विकास सिंह की दादी अभी भी नाती के दुख में आंसू नहीं रोक पा रही है ।उनके घर मासूम पुत्र की मौत से मायूसी छाई है। परिवार जनों ने बताया कि उनका पुत्र 12 साल की उम्र में ही हर कार्य एक्टिव रहता था। अचानक हुए दुखद हादसे को परिवार भुला नहीं पा रहा है।






