

शारदा बैराज बनबसा भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 02 व्यक्तियो मो0 अकरम पुत्र निसार अहमद, निवासी ग्यासपुर , थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत उत्तरप्रदेश आयु 35 वर्ष तथा राजा गुप्ता पुत्र श्याम कुमार गुप्ता, निवासी मोहल्ला आसफजान पीलीभीत उत्तरप्रदेश आयु 31 वर्ष के कब्जे से 60,000₹ व 29,500₹ कुल 89,500 ₹ की धनराशि को नेपाल राष्ट्र को ले जाते हुए जब्त कर कस्टम विभाग के सुपूर्द किया गया। जो निर्धारित राशि से अधिक थी।
बरामद धनराशि के संदर्भ में पूछताछ में उक्त व्यक्ति कोई भी संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं कर पाए और ना ही उनके द्वारा कोई प्रपत्र प्रस्तुत किया गया ।
भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर केवल 25000 रु0/ व्यक्ति की धनराशि पारगमन हेतु अनुमन्य है।
भारत- नेपाल अनावश्यक रूप से पारगमन करने वाले एवं कैसिनो जाने वाले विभिन्न भारतीय नागरिकों से वर्तमान तक कुल 5,61,500 ₹ की धनराशी बरामद की जा चुकी है।
पुलिस टीम मे उ0नि0 हेमंत सिंह कठैत – प्रभारी चौकी शारदा बैराज बनबसा hcp जीवन चंद्र जोशी- चौकी बैराज का0 संजय शर्मा- चौकी बैराज,HC धीरेंद्र सिंह,QRT, का0 सुभाष पांडेय-QRT,का0 परविंदर राणा-QRT, आदि मौजूद रहे।






