

खेत खेड़ा में ग्रामीणों की लंबी समय से चली आ रही मांग पर मिनी ट्यूबवेल लगाने की हूयी शुरूवात
थ्वालखेड़ा ग्राम पंचायत खेत खेड़ा में नलकूप विभाग की तरफ से मिनी ट्यूबवेल लगाने की शुरुआत हो चुकी है बोरिंग मशीन द्वारा बोरिंग कर पाइप लाइन जमीन में डाली गई है । थ्वालखेड़ा मे एक नलकूप होने की वजह से खेतखेड़ा मैं काफी वर्षों से पानी की काफी समस्या चल रही थी। जिसमें खेतों की संख्या अधिक होने की वजह से खेत खेड़ा के ग्रामीणों को देर में या फिर खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही थी। जिससे ग्रामीण लंबे समय से एक ट्यूबेल की मांग खेत खेड़ा में भी कर रहे थे। पूर्व में खेतों में पानी लगाने को लेकर ग्रामीण काफी परेशानी भी उठानी पड़ रही थीं । जिसके चलते अब 2022 में मिनी ट्यूबेल को सार्वजनिक स्थान पर लगाने की शुरुआत हुई है। पूर्व में स्थान की प्राप्ति ना होने के कारण नलकूप वापस चले गया था इस वर्ष स्थान की प्राप्ति होने से नलकूप स्थापित होना शुरू हो गया है। जिसमें ग्रामीणों ने काफी हर्ष जताया है तथा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुंदर बोहरा , ग्राम पंचायत सदस्य किरण देवी, नलकूप विभाग का हार्दिक आभार भी जताया है व ग्रामीणों ने उन सब का आभार भी जताया है जिन्होंने ट्यूबवेल लगवाने में सहयोग वह स्थान देने का सहयोग किया है। आभार जताने में गिरीश जोशी ,दशरथ सिंह, पुष्कर सिंह, गोपाल सिंह ,फतेह सिंह, जीम्मू, रघुवर सिंह, संतोष सिंह, श्याम सिंह, चंचल सिंह, भीम सिंह, पहलाद सिंह, ममता देवी, अनिल भट्ट, हरीश चिलकोटी व अनेक ग्रामीण थे।






