

टनकपुर ग्राम खेत खेड़ा-
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली खेतखेड़ा की संगीता आर्या को स्कूल की छुट्टी के समय घर को वापस आते समय कीरोडा नाले में एक मोबाइल और पर्स गिरा हुआ मिला। जिसको छात्रा ने अपने घर मम्मी पापा को दे दिया ।उसी समय संगीता आर्या के पिता जी महेश आर्या को मिले हुए मोबाइल मैं फोन आया जिस पर उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए उन्हें अपना पता और जगह के बारे में बताया। और मोबाइल और पैसे वापस ले जाने को कहा इस पर थ्वालखेड़ा प्रदीप नेगी के घर मायके में आए हुए जानकी नेगी पति डूंगर नेगी ने उनसे संपर्क करते हुए अपना मोबाइल और पर्स ले लिया पर्स में एटीएम कार्ड पैसे व कई कागज थे जिनके मिलते ही उन्होंने छात्रा का बहुत ही दिल से आभार जताया। उन्होंने बताया कि टनकपुर बाजार से आते हुए नाले में उनका पर्स और मोबाइल कहीं गिर गया था ।डूंगर नेगी जानकी नेगी ने पर्स मोबाइल वापस मिलने पर छात्रा संगीता आर्या व उनके पिताजी महेश आर्या का बहुत ही आभार जताया। खेतखेड़ा की संगीता आर्या कक्षा 7 की छात्रा है।






