
टनकपुर -अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर चंपावत में अध्यनरत छात्राएं कुमारी अंकिता गहतोड़ी एवं कुमारी नेहा अटवाल को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 23 में कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत से बालिका पुरस्कार /प्रोत्साहन के अंतर्गत सम्मान हेतु प्रति बालिका को2000रु की दर से प्राप्त धनराशि बालिकाओं को चेक के माध्यम से दी गई।