

टनकपुर। मृतक सुषमा के परिजनों का धरना 11 वे दिन भी जारी रहा। उन्होंने सुषमा की मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि सुषमा की मौत ससुराल वालों की वजह से हुई है। उन्होंने मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने की बात कही। कई बार एसडीएम और टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बावजूद भी परिजन डटे हुए हैं। सुषमा के छोटे भाई अविनाश कुमार ने बताया कि जो भी अधिकारी आता है वह उठने के लिए कहता है मगर समाधान कोई नहीं कर रहा है अगर इसी तरह है न्याय नहीं मिला तो आगे भूख हड़ताल पर बैठने के लिए विवश होना पड़ेगा।धरने में मीना सागर, सुभाष चंद्र सागर, राजेंद्र कुमार, ईला रानी, अविनाश कुमार, खल्लू बेगम, शकीला, अनीता जोन, मोहम्मद अफजल अंसारी, गंगा प्रसाद, सुशीला आदि बैठे।






