

आज टनकपुर क्षेत्र मे थ्वालखेड़ा गैड़ा खाली, उचौलीगोठ,व अन्य राजकीय स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तराखंड के जय भूमसेन थारू उत्थान समिति गडीगोठ द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम किया गया ।इस दौरान कुमाऊनी लोक गीतों में पारंपरिक नृत्य को भी दिखाया गया। तथा तंबाकू से होने वाले खतरे व बीमारियों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई ।साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत लोगों को जागरूक भी किया गया। जिसमें बताया गया कि आजकल बेटियां भी बेटों से कम नहीं है। चाहे वह सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट कोई कार्य हो सब मैं बेटियां आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। कार्यक्रम में इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं स्कूली बच्चे ,ग्राम प्रधान, व समीती के अध्यक्ष भीमसेन, प्रभारी अमित सिंह, उचौलीगोठ राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश यादव, दीप चन्द्र जायसवाल, रामपाल शर्मा, अनिल कुमार, गिरीश जोशी, संजय पाठक, मनोज मौर्य, कमला लोहिया एव ग्रामीण मौजूद रहे।






