

टनकपुर के ग्रामीण इलाकों में बारिश के चलते किसानों की फसल बर्बाद होने की खबरें मिल रही है।
लगातार चार दिन से हो रही बारिश के कारण टनकपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में किसानो काश्तकारों की धान की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है। जहां धान की फसल की कटाई का समय शुरू हो गया है। वही बारिश ने किसानों के लिए आफत मचा दी है। खेत खेड़ा ग्रामीण महिला सुमन जोशी ने बताया कि उनकी धान की फसल खेत में ही ढल गई है। जिस कारण उनका पराल और धान के बाली जमीन में चिपक गए हैं। बरसात की वजह से पराल और धान की बाली काली पड़ गई है ।ग्रामीण महिला सरस्वती देवी ने भी कहा कि हमारी खेतों में पानी भरने की वजह से धान की खड़ी फसल खेतों में गिर गए हैं। जिस कारण लगातार पानी में डूबने की वजह से फसल सडने की वजह से नुकसान पहुंच रहा है ।अगर इसी तरह कुछ दिन और बारिश रही तो हमारी खेती पूरी तरह नष्ट हो जाएगी। इस दौरान जगह जगह पानी की वजह से धान की खड़ी फसल गिर रही हैं ।खेत खेड़ा में सुमन जोशी व सरस्वती देवी आदि ने अपनी फसल नुकसान की जानकारी दी वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर इस तरह फसल खराब होने की सूचना मिल रही है। जिसमें खेतखेड़ा, थ्वालखेड़ा, गैड़ाखाली ,उचोलीगोठ ,नायकगोठ ,सलानीगोठ, आमबाग, आदि अनेक क्षेत्र हैं।






