

टनकपुर में नगरपालिका का विशेष सफाई अभियान लगातार जारी है। नगर में डेंगू व मलेरिया की रोकथाम हेतु लगातार दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है । साथ ही पर्यावरण मित्रों ने नालियों की सफाई के साथ-साथ नगर में कीटनाश्क दवाइयों का छिड़काव कियाहै।
गुरुवार देर शाम नगरपालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा की अध्यक्षता में अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने पर्यावरण मित्रों के साथ मिलकर टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड और उपजिला अस्पताल में सफाई अभियान चलाया। ईओ जोशी ने बताया कि पालिका की कार्यदाई संस्था के साथ मिलकर नगर में चोक हुई नालियों की सफाई की गई। इसके अलावा डेंगू, मलेरिया आदि बिमारियों की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया। बताया पालिका का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के साथ-साथ प्रतिदिन फॉगिंग भी कराई जाएगी। यहां वरिष्ट लिपिक बसंत राज चंद, लक्षमण सिंह बोहरा, राकेश, रामरतन, उर्मिला, मोहित, संजय बाल्मिकी, विशाल, कमलेश, बित्रा देवी, अशोक आदि रहे।






