
टनकपुर मे कल रात हुई तेज बारिश के चलते नाला पार करते समय गैडाखाली,थ्वालखेड़ा के बीच बहने वाले किरोडा नाले में एक युवक की बाइक UA04e 2836 नाले में बह गई । जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह निवासी थ्वालखेड़ा अपनी धर्मपत्नी के साथ गैडाखाली से रात्रि 9 बजे के समय अपने घर की तरफ आ रहे थे । इसी दौरान गैडाखाली किरोड़ा नाले मे बारिश के चलते नाले का वेग बढ़ गया था। राजेंद्र सिंह व उनकी धर्मपत्नी गायत्री देवी बाइक सहित नाला पर कर रहे थे कि अचानक से दोनों बाइक सहित बह गए। उन्होंने खुद को वह धर्मपत्नी को संभालते हुए बाइक को पकड़ने की कोशिश की इसी दौरान बाइक गधेरे में जा गिरी ।रात्रि के समय किसी को इसकी जानकारी न होने के कारण कोई सहायता के लिए नहीं पहुंच पाया । राजेंद्र सिंह को कुछ चोटे आ गई है तथा अंधेरा होने के कारण धर्मपत्नी सहित घर को वापस आ गए ।सुबह बाइक को सड़क से 300 मीटर दूर ग्रामीणों की सहायता से नाले से निकाल लिया गया। जिसमें बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है ।गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।



