
राजकीय पॉलीटेक्निक टनकपुर चंपावत में जी. बी. पन्त फाउंडेशन द्वारा 22 /9/ 2023 को आयोजित रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर आयोजन में राजकीय पॉलीटेक्निक प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार, जीबी पंत फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन चंद पंत ,सचिव संजय गर्ग व खटीमा ब्लड बैंक से आए डॉक्टर नीलम ज्याला ,डॉक्टर सुभाष चंद्र यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया । रक्तदान शिविर में रक्तदान हेतु एक से बढ़कर एक छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इसमें राजकीय पॉलीटेक्निक के 40 से 50 छात्रों ने रक्तदान किया तथा रक्तदान के बाद उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किए गए तथा जूस व फल भी बांटे गए । वहीं जीबी पंत के अध्यक्ष नवीन चंद पंत ,उपाध्यक्ष बसंत पुनेठा व राजकीय पॉलीटेक्निक प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार ने भी रक्तदान किया । अध्यक्ष नवीन चंद्र पंत ने रक्तदान को महादान बताया उन्होंने कहा कि आज यह रक्तदान शिविर मैं हुए रक्तदान से कई लोगों की जान बच सकती है तथा उन्हें नया जीवन मिल सकता है अस्पताल में कभी-कभी रक्त ना मिलने से काफी लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है इसीलिए अन्य लोगों को भी रक्तदान में आगे आना चाहिए जिससे बीमार लोगों की सहायता हो सके आज हमें रक्तदान शिविर लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है ।इस दौरान रक्तदान शिविर में डॉ श्रीमती नीलम ज्याल, डॉ सुभाष चंद्र यादव, कैलाश, सुमित शर्मा, पंकज, ध्यान सिंह, ऋषि भूषण,अजय जोशी, भागीरथी पंत,प्रीतम सिंह, महेश चंद्र राय, अंकित चौधरी, जीबी पंत फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन चंद पंत, सचिव संजय गर्ग, उपाध्यक्ष वसंत पुनेठा, कोषाध्यक्ष सूरज भारद्वाज, उपाध्यक्ष हंसा जोशी, संरक्षक भुवन चंद्र पांडेय, नवीन भट्ट ,उमाशंकर भट्ट, कल्पना चंद, पदमिनी दयाल आदि लोग शामिल रहे।



