
टनकपुर। नगरपालिका के अंतर्गत आने वाली वन विभाग की भूमि पर बसी बंगाली कलोनी में अवैध तरीके से हो रहे निर्माण कार्य को वन विभाग ने रुकवा दिया है।
टनकपुर के सालवनी जंगल से सटी बंगाली कलोनी में नगरपालिका द्वारा सीसी निर्माण किया जा रहा था।गौर करने वाली बात ये है कि पालिका द्वारा सीसी निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो ही गया था और वन विभाग को इसकी भनक तक नही लगी थी।जब वन विभाग को अपनी भूमि में अतिक्रमण की सूचना मिली तो वन दरोगा महेश अधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य रुकवा दिया,साथ ही निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री सीमेंट,सरिया आदि को भी जब्त कर लिया है।
रेंजर महेश बिष्ट ने कहा वन आरक्षित क्षेत्र में सीसी निर्माण की सूचना प्राप्त होने पर वन कर्मियों को मौके पर भेज कार्यवाही की गई है।



