
बनबसा। बनबसा व्यापार मंडल के नेतृत्व में बनबसा के व्यापारियों और पूर्व सैनिकों ने बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए विमान हादसे में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
बनबसा मीना बाजार में एकत्र होकर व्यापारियों और भूतपूर्व सैनिकों ने शहीद सैनिकों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए और दो मिनट का मौन कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
इस मौके पर बनबसा व्यापार मंडल अध्यक्ष परमजीत सिंह”नीटू”,कर्नल वी सी जोशी,कैप्टन भानी चन्द,व्यापार मंडल महामंत्री अभिषेक गोयल,उपाध्यक्ष संजय ठाकुर,कोषाध्यक्ष लोकेश पारिक,शंकर लाल वर्मा,संजय जोशी,भरत भंडारी,भूपाल भट्ट व अन्य व्यापारी और पूर्व सैनिक शामिल थे



