
टनकपुर। शहीद स्मारक स्थल का निर्माण कार्य पूर्ण ना होने के कारण क्षेत्र के पूर्व सैनिकों में नाराजगी है। गौरव सेनानी कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद ने बताया की इस मामले को लेकर पूर्व सैनिकों एवं सैनिक परिवारों में शासन के प्रति बहुत गुस्सा भरा है। इस मामले को लेकर पूर्व सैनिकों ने एक सप्ताह पहले बैठक कर विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा।
मतदान बहिष्कार की घोषणा के बाद क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पूर्व सैनिकों की समस्या का संज्ञान लिया है। विधायक गहतोड़ी ने पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि शहीद स्मारक का कार्य शीघ्र संपूर्ण किया जाएगा और शहीद स्मारक के निर्माण कार्य के लिए सात लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। क्षेत्रीय विधायक द्वारा मिले आश्वासन के बाद पूर्व सैनिकों ने बैठक कर आगामी चुनाव में मतदान बहिष्कार का अपना प्रस्ताव वापस लिया है। बैठक में गौरव सेनानी कल्याण समिति के उपाध्यक्ष कैप्टन हरिश्चंद्र कापड़ी ने कहा कि क्षेत्र में शहीद स्मारक बनने से आने वाली पीढ़ी को देश की सेवा एवं जरूरत पड़ने पर बलिदान देने हेतु प्रेरणा मिलेगी। साथ ही इसके निर्माण से नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होगी। बैठक में कैप्टन गोविंद बल्लभ भट्ट, पुष्कर दत्त कापड़ी जिला पंचायत सदस्य, प्रेम सिंह ज्याला क्षेत्र पंचायत सदस्य, कैप्टन मोहन चंद, सूबेदार बुद्धि बल्लभ पांडे, सूबेदार देवी दत्त कापड़ी,विक्रम चंद, जंग बहादुर थापा, शंकर चंद के साथ साथ अन्य कई पूर्व सैनिक शामिल हुए।



