

भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित हो रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत धूरा चौड़ाकोट बूथ संख्या 47 के कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक जलस्रोतों ,पंचायत भवन धूरा,प्राथमिक विद्यालय चौड़ाकोट परिसर, सेनानी स्मारक पर स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर में खरपतवार,झाड़ियों ,प्लास्टिक कूड़ा, साफ कर गांव में स्वच्छता का संदेश दिया। और प्लास्टिक कूड़ा से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। इस दोरान बूथ अध्यक्ष घनश्याम जोशी के नेतृत्व में ग्रामप्रधान धूरा,कमल किशोर, सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह बोहरा, जसवंत सिंह राणा, ललित चौड़ाकोटी,जीवन सिंह राणा,संजय सिंह राणा, सुमित चौड़ाकोटी, दीवान सिंह राणा शंकर दत्त चौड़ाकोटी, सुमित चौड़ाकोटी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।






