

गुमशुदा हुए मोबाइल फोन को किया उनके मालिक तो हवाले।श्री देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा छेत्राधिकारी चंपावत/टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत लोगों के खोये हुए मोबाइल फोनों को बरामद कर मोबाईल स्वामियों के सुपुर्द किये जाने हेतु प्रभारी मोबाइल रिकवरी सैल एवं सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में विगत दिनों जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत कतिपय व्यक्तियों द्वारा अपने मोबाईल फोने गुम होने सम्बन्धी सूचना दी गयी थी । उक्त सूचनाओं के आधार पर मोबाईल रिकवरी सैल चम्पावत द्वारा जॉच की गयी तो उक्त मोबाईल फोनो का जनपद के भिन्न-भिन्न स्थानों पर ऑन होना पाया गया। उक्त सभी मोबाईल फोनो की सूचना मोबाईल रिकवरी सैल द्वारा विभिन्न थाना पुलिस को दी गयी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस टीमों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 37 मोबाईल को बरामद किया गया । जिसकी कीमत लगभग 05-06 लाख रू0 है।
आज दिनांक 01.02.22 को श्री अविनाश वर्मा छेत्राधिकारी महोदय टनकपुर द्वारा टनकपुर, बनबसा क्षेत्र के 22 मोबाइल स्वामियों को पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय टनकपुर में बुलाकर मोबाइल उनके सुपुर्द किया गया तथा अन्य क्षेत्र के मोबाईल स्वामियों को थाना स्तर के माध्यम से मोबाईल उनके सुपुर्द किया जायेगा।
मोबाईल स्वामियों द्वारा जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा तत्काल कार्य़वाही करते हुए मोबाईल बरामद कर सुपुर्द करने पर जनपद पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
👉पुलिस टीम मे थे
01- उ0नि0 मनीष खत्री प्रभारी मोबाइल रिकवरी सैल
02-कानि0 विनोद जोशी






