

28 वर्षीय सतीश चंद्र की वाहन दुर्घटना में मौत होने के कारण उनके परिजनों को ₹15लाख की राशि दिलाए जाने हेतु ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में जाकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। 16 अगस्त की रात बिचई निवासी 28 वर्षीय सतीश चन्द पुत्र कैलाश चन्द की गांव के पास ही वाहन की टक्कर से मौत हो गई। सतीश चंद गांव की दुकान से सामान लेने जा रहे थे। उसी समय सेल टैक्स ऑफिस के पास तेज गति से आए वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी और घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया जिसमें सतीश चंद की मौत हो गई। सतीश चंद मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मृतक की एक 5 साल की बेटी है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस भी इस मामले में धीमी गति से काम कर रही है। जिससे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने तमाम ग्रामीणों के साथ मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय जा पहुंचे।उन्होंने सरकार से मृतक के परिवार को 15 लाख का मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिजनों को शीघ्र मुआवजा दिए जाय। उन्होंने धीमी गति से चल रही पुलिस की जांच पर संदेश जताया है। रसूखदार लोगों का पुलिस पर दबाव बनाए जाने की भी आशंका जताई है। एसडीएम ने महिलाओं को बताया कि पीड़ित परिवार की आर्थिक सहयोग दिए जाने को लेकर शासन को पत्र भेजा है। वहीं कोतवाल ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो रही है। जल्द चार्जशीट न्यायालय में पेश कर दी जाएगी। ज्ञापन देने वालों में मृतक की पत्नी ललिता चन्द, के साथ जिला पंचायत सदस्य किरण देवी, सलानीगोठ प्रधान पति हरीश प्रसाद, मीना चन्द, गीता मेहता, सुमन चन्द, पूनमचं चन्द, ललित चन्द, पूरन चन्द, मदन जोशी, मोहन चन्द सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।






