
पूर्णागिरि मार्ग में मैक्स वाहन ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें ग्यारह श्रद्धालु के घायल होने की सूचना है।
टनकपुर। मिली जानकारी के अनुसार पूर्णागिरि मार्ग में रविवार देर रात एक मैक्स वाहन संख्या यूके04ई 9903 पास में खड़े ट्रक से जा टकराया। हादसे में रफादपुर गांव, कासगंज, यूपी के ग्यारह श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए। चार श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि ककराली गेट से आगे पूर्णागिरि मार्ग पर मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर पास में खड़े ट्रक से जा टकराया। जिनका उपजिला अस्पताल में उपचार जारी है। सभी श्रद्धालु पूर्णागिरि दर्शन कर घर लौट रहे थे।




घायलों के नाम-
हादसे में रफादपुर गांव, जिला कासगंज, यूपी निवासी 35 वर्षीय योगेश कुमार पुत्र रामप्रकाश, 32 वर्षीय देववती पत्नी योगेश कुमार, 16 वर्षीय अंकित पुत्र योगेश कुमार, 13 वर्षीय ममतेश पुत्र योगेश कुमार, 16 वर्षीय कुलदीप पुत्र हीरालाल, 40 वर्षीय महारानी पत्नी मित्रपाल, 45 वर्षीय नेत्रपाल पुत्र पोखपाल, 50 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र नववत, सरोरकाजी गांव, जिला संबल, यूपी निवासी 22 वर्षीय काजल पत्नी कृपाल, 45 वर्षीय गीता पत्नी पप्पू और आठ वर्षीय गौरव पुत्र योगेंद्र कुमार घायल हो गए।