
टनकपुर। उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम में तीन माह तक चलने वाला सरकारी मेला 15 जून को अब अपने समापन की और है। ऐसे में पूर्णागिरि धाम में संचालित हो रही टैक्सी , बस वाहनों को 3 माह से ऊपर हो गया है। टनकपुर में मां पूर्णागिरि मेले के दौरान लोग दूर-दूर जिलों व राज्यों से रोजगार कमाने मेले में आते हैं और अपनी आजीविका चलाते हैं।इसी क्रम में श्री पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन और बस स्वामियों और चालकों की तरफ से सबकी मंगल कामना करते हुए मां पूर्णागिरि धाम के मुख्य द्वार ठुलीगाड़ में रात्रि के समय भव्य जागरण का आयोजन किया गया । इस दौरान आर्केस्ट्रा संगीतकारों और कलाकारों द्वारा भक्तिमय भजनों के साथ झांकी की प्रस्तुति की गई जिसका आनंद टैक्सी चालकों और स्वामियों ने भरपूर लिया।
वही जागरण के बाद श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन और बस स्वामी और चालकों द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें टैक्सी चालकों और स्वामियों ने पूर्णागिरि धाम में आने और जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया और मां पूर्णागिरि का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस शुभ अवसर पर श्री पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार, बस स्वामी गंगू पुरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष पूरन महर,समाज सेवक अनिल चौधरी उर्फ पिंकी,शंकर , नारायण महर,पाल,मुकेश पाल, बॉबी नाथ,रमेश, पप्पू गंगवार आदि मौजूद रहे।



